SC से मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका, भोजशाला के ASI सर्वे पर रोक लगाने से किया इनकार

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 22, 2024

भोजशाला सर्वे में मुस्लिम पक्ष के लोगों को लगा बड़ा झटका। सुप्रीम कोर्ट ने भोजशाला के एएसआई सर्वे पर रोक लगाने से किया इनकार। आज शुक्रवार भोजशाला में सूर्योदय के साथ शुरू हुआ ASI का सर्वे, भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद। दोपहर 12 बजे तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे के बाद जुमे की नमाज की तैयारी की जाएगी। शुक्रवार होने के कारण भोजशाला में मुस्लिम समाज को नमाज की अनुमति होती है।

‘जांच में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होगा’

दोपहर 1 से 3 बजे तक नमाज अदा होने के बाद फिर से सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। उधर धार भोजशाला मामले में ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सर्वे रोकने की मांग। एएसआइ भोजशाला स्थित हर चल-अचल वस्तु, दीवारें, खंभों, फर्श की जांच करेगा। जांच में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होगा।

‘कार्बन डेटिंग पद्धति से जांच कर रहें’

परिसर स्थित हर वस्तु की कार्बन डेटिंग पद्धति से जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि वह कितनी पुरानी है। हाईकोर्ट ने भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे जीपीआर (ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार) व जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से करने को कहा है। जीपीआर में लगे रडार से जमीन में छुपी वस्तुओं के विभिन्न स्तरों, रेखाओं और संरचनाओं का माप लेता है।