लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रेंजर और डिप्टी रेंजर को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 4, 2024

नर्मदापुरम के इटारसी वन परिक्षेत्र के रेंजर श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर राजेंद्र कुमार नागवंशी को लोकायुक्त पुलिस ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता लोकेन्द्र सिंह पटेल ने सागौन के पेड़ों की कटाई के लिए टीपी (ट्रांजिट परमिट) मांगी थी।


बताया जा रहा है कि, पंचायत से अनुमति मिलने के बावजूद, रेंजर और डिप्टी रेंजर ने टीपी देने के एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बता दें कि, रेंजर श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर नागवंशी द्वारा लोकेन्द्र पटेल से 19 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।