बड़ा हादसा: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 24, 2023

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों से भरी बस का टायर फटने से नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के ऊपर बस पलट गई, जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

लेकिन अचानक बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है। बस पलटने के बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास चल रहा है। सूचना के अनुसार यह हादसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 5 मिनट पहले हुआ है।

बड़ा हादसा: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही ग्रामीणों की बस पलटी, 3 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Also Read: चुनावी साल में इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, 6 हजार करोड़ की लागत से बनेगा नया बायपास

इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया वहीं ग्रामीणों और पुलिस ने बमुश्किल बस को सीधा कर जाम को हटाया और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।