बड़ी खबर : भोपाल एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस और CISF ने की सर्चिंग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 18, 2024

भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह तीन महीने के अंदर दूसरी बार है जब एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली है। बता दें कि, आज एक ईमेल से भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी। CISF ने तुरंत एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और यात्रियों की भी चेकिंग की। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

कार्रवाई:

गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस धमकी देने वाले की तलाश कर रही है। बता दें कि,
पिछले कुछ महीनों में देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
ज्यादातर मामलों में ये धमकियां फर्जी साबित हुई हैं।