नरोत्तम मिश्रा ने कसा पवार-ममता पर जोरदार तंज, बोले- ये फुंके बल्ब की झालर…’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 21, 2020
narottam mishra

भोपाल : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला गया है. मध्यप्रदेश सरकार के मंग्त्री ने सोमवार को दोनों नेताओं पर तंज कसते हुए फुंके बल्ब की झालर करार दिया है. उन्होंने कहा कि, ये फुंके बल्ब की झालर हैं, ये रोशनी नहीं कर सकते हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बंगाल में वे पहले भी आ चुके हैं, हालांकि उनसे पश्चिम बंगाल का कोई भला नहीं होगा. ममता बनर्जी पर बरसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, वे काम नहीं करती हैं, बंगाल का भला काम से ही होगा. बता दें कि नरोत्तम का यह बयाना ऐसे समय में आया है जब बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों को आने के लिए कहा है. सोमवार शाम को ही ममता ने शरद पवार से फोन पर चर्चा की है.

बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार…

नरोत्तम मिश्रा ने आगामी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. भाजपा इस चुनाव में दो तिहाई सीटें प्राप्त करेगी. साथ ही नरोत्तम ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की वकालत भी की. उन्होंने ममता सरकार पर भड़कते हुए कहा कि, इनके नेतृत्व में बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने सीएम ममता को निर्ममता कहते हुए कहा कि, जनता ‘निर्ममता’ की विदाई तय कर रही है. बंगाल में आज के मौजूदा हालातों को देखते हुए पीड़ा होती है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की स्पेशल सात में शामिल है. मिश्रा को इस बायत की काफी खुशी है. नरोत्तम ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि, मैं अमित शाह जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुझ भर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद करता हूं. मिश्रा ने आगे कहा कि, पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा.