Loksabha Election: ‘राहुल वंशवादी शासन में विश्वास करते हैं, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा’ वायनाड में बोले जेपी नड्‌डा

Meghraj Chouhan
Published:

देश में आज पहले फेज़ की वोटिंग जारी है। इसके साथ ही देश के अन्य जगहों पर चुनाव प्रचार-प्रसार जारी है। देश के प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर है। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा केरल दौरे पर है। अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने आज केरल के वायनाड में जनसभा को सम्बोधित भी किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में के सुरेंद्रन वायनाड से प्रत्याशी हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां से प्रत्याशी हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें वायनाड क्यों आना पड़ा? क्या उन्हें भरोसा नहीं है कि वह अपनी पुरानी सीट से जीत सकते हैं, जिसका वे लंबे समय से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं?

अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी वंशवादी शासन में विश्वास करते हैं, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है। वे तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास करते हैं। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के दमोह में चुनावी रैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का चुनाव है। यह देश को विश्व शक्ति बनाने का विकल्प है। पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया में युद्ध का माहौल है तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार की बहुत जरूरत है और यह काम पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार ही कर सकती है।