Lok Sabha Election: चुनाव के लिए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल बने ब्रांड एंबेसडर, मतदाताओं को करेंगे प्रेरित

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 6, 2024

Lok Sabha Election: देश भर में IPL और क्रिकेट का रोमांच जारी है। कल मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण है, जिसमे देश के कुल 10 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक हुए दो चरणों में मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई है। इसी बीच गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में एक नई पहल देखि जा सकती है।

क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को जिला ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में 25 मई को 6वें चरण में मतदान होना है। जिसके चलते अब बहुत जल्द क्रिकेटर युजवेंद्र चहल क्षेत्र में मतदाताओं से वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए अपील करेंगे। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीना ने युजवेंद्र चहल को जिला ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया है। युजवेंद्र चहल ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जुड़ने पर खुशी जाहिर की है और जिला प्रशासन, गुरुग्राम का आभार भी जताया है।

गुरुग्राम जिले में युवा मतदाताओं की संख्या अच्छी है। जिसके चलते स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीणा ने यह फैसला लिया है। इस क्षेत्र में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। ऐसे में युजवेंद्र चहल की अपील पर युवा मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से पहले गायक नवीन पुनिया और देसी रॉकस्टार एमडी को भी जिले का ब्रांड और युवा एंबेसडर बनाया गया है।