Lifestyle की सबसे बड़ी सेल, फैशन ब्रांड्स पर पाए 50 प्रतिशत तक की छूट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 17, 2021

18 दिसंबर 2021 : लेटेस्ट ट्रेंड्स के लिए भारत के अग्रणी फैशन डेस्टिनेशन, लाईफस्टाईल ने अपनी बहु-प्रतीक्षित ‘सेल’ की घोषणा कर दी, जो 18 दिसंबर से शुरू होगी। लाईफस्टाईल सेल (Lifestyle Sale) में शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ फैशन ब्रांड्स के लेटेस्ट स्टाईल्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट एवं अन्य आकर्षक डील्स मिलेंगी।

ALSO READ: छावनी मंडी में आज के भाव

फैशन शॉपर्स अब अपनी वारड्रोब्स को स्टाईलिश बना सकते हैं क्योंकि लाईफस्टाईल महिला, पुरुष एवं किड्स की श्रेणियों में बेहतरीन डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक लाईफस्टाईल पर ब्रांड्स का मजबूत पोर्टफोलियो जैसे फोर्सा जिंजर मेलॉज, कैप्पा, कोड, बोसिनी, फेम फॉरएवर, जूनियर्स आदि तथा अनेक अग्रणी ब्रांड्स, जैसे वेरो मोडा, लिवाइस प्यूमा, लॉरियाल, टाईटन, बीबा, ओनली, लुई फिलिप, टॉमी हिलफिगर आदि देख व खरीद सकेंगे।
अब आप अपरेल, ब्यूटी, वॉच, फ्रेग्रेस, फुटवियर, हैंडबैग्स एवं एक्सेसरीज के लेटेस्ट ट्रेंड्स आसानी से खरीद सकते हैं क्योंकि वो अत्यधिक आकर्षक ऑफर और शानदार मूल्यों में मिल रहे हैं।

लाइफस्टाइल सेल (Lifestyle Sale) सभी लाइफस्टाइल स्टोर्स पर, lifestylestores.com पर ऑनलाइन और एंड्रॉइड और आईफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध लाइफस्टाइल ऐप पर मान्य होगी। इंदौर में लाइफस्टाइल स्टोर सी21 मॉल में स्थित है।