पटरी पर लौटी जिंदगी, अब Special Train और स्पेशल किराया खत्म

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 12, 2021
Indian Railway

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के दौरान जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गया था। जिसके चलते अब जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लिया है। मंत्रालय ने कहा कि मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों जैसी ही होगी। कोविड-19 को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलााया जा रहा था। लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है। 

ALSO REA: Indore News : वैक्सीन के दूसरे डोज के बिना नहीं मिलेगा दूध

बता दें कि, महामारी के दौर में पटरी पर दौड़ रही स्पेशल ट्रेन अब एक बार फिर पहले की तरह चलेगी। यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेन का चार्ज अलग से नहीं देना होगा। अब पहले की तरह सामान्य किराया ही लागू होगा। बता दें कि, यह नियम सभी मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन में लागू करने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है। हालांकि आरक्षित टिकट के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव करने में कुछ वक्त लग सकता है।

इसके साथ ही अब मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब पहले की तरह सामान्य ट्रेनों जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी और स्पेशल किराए की जगह फिर से पुराना सामान्य किराया लागू होगा। रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि मंत्रालय ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं, जो अगले कुछ दिनों में लागू हो जाएंगे। इस फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर काम करना शुरू कर देंगी। यह भी कहा गया है कि सभी ट्रेनों में कोविड-19 से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे।