इंदौर में हो रहा सबसे बड़ा सर्वे, दीजिये अपनी राय

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 23, 2020
shankar lalwani

इंदौर: पिछले कुछ दिनों से शहर में लॉकडाउन को लेकर काफी चर्चा हुई है। एक तरफ कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे हैं वहीं लॉकडाउन की तरफ शहर जाना नहीं चाहता। ऐसे में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के लोगों से उनकी महत्वपूर्ण राय मांगी है।

सांसद ने एक ऑनलाइन सर्वे फॉर्म जारी करते हुए लोगों से कोरोना से बचाव, दुकानें हफ्ते में कितने दिन और कैसे खुले, सब्ज़ी और फ्रूट को लेकर क्या व्यवस्था हो आदि सवाल पूछे है।

सांसद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण इंदौर बहुत विपरीत परिस्थितियों से निकलकर आया है लेकिन अब दोबारा मरीज़ बढ़ रहे हैं। ऐसे में इंदौर को इस संक्रमण से बचाना और रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आबाद रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है। इसलिए ये सर्वे फॉर्म जारी किया है ताकि लोग अपनी अमूल्य राय, अपना अभिमत और महत्वपूर्ण सुझाव हम तक पहुंचा सकें।

सांसद ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक आपदा है और पूरा विश्व इससे जूझ रहा है। सबसे बड़ी चुनौती एक तरफ लोगों की जान बचाना है तो दूसरी तरफ काम-धंधे सुचारू रुप से चलाना भी है। ऐसे में हमें मिलजुलकर संतुलित, तर्कसंगत व संवेदनशील फैसले करने होंगे।

सांसद ने आम जनता, संस्थाओं, व्यापारियों समेत सभी से इस फॉर्म को भरने और अपने विचार अवश्य साझा करने का आह्वान किया है।🙏

सांसद शंकर लालवानी इंदौर में कोरोना से लड़ाई के समन्वयक है और इस मोर्चे पर देश के सबसे सक्रिय सांसदों में से एक भी है। सांसद लालवानी की गिनती उन नेताओं में होती है जो टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं और जनता से भी सतत संपर्क में रहते हैं।

कृपया आप भी इस लिंक:
(Bit.ly/indoresurvey)
…पर जाकर अपनी बात सांसद तक पहुंचा सकते हैं।