‘देश की आम जनता और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया’ केरल CM ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर उठाए सवाल

Meghraj Chouhan
Published:

देश में चुनावी माहौल है। इसी बीच बीतें दिन कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 5 न्याय की घोषणा की है। हालांकि, केरल राज्य के सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि सीपीआई (एम) के घोषणापत्र में सीएए को रद्द करने की बात कही गई है, मगर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इस तरह का कोई वादा नहीं किया गया है।

‘देश की आम जनता और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया’

I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल केरल की लेफ्ट सरकार ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं। सीएम विजयन ने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का विरोध तक नहीं कर पाई। कांग्रेस वोट के लिए अपने मूल्यों से समझौता करने को तैयार है। ऐसे घोषणापत्र के जरिये कांग्रेस ने देश की आम जनता और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया है।

‘ये किस तरह का गठबंधन है?’

इसके साथ चेन्नई में एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और लेफ्ट के बीच गठबंधन पर उठाए सवाल। स्मृति ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में गले मिलना, केरल में भीख मांगना और तमिलनाडु में ठगी चल रही है। एक तरफ केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ लेफ्ट अपना उम्मीदवार उतारता है तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में दोनों पार्टियों के नेता गले मिलते हैं। ये इनका किस तरह का गठबंधन है?