शराब घोटाले केस में कविता की आज सुनवाई, रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है ED

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 22, 2024

दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार MLC कविता की ईडी हिरासत आज खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही ईडी के अधिकारी कविता को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेंगे। साथ ही कविता की ओर से दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट पहले ही ईडी को काउंटर दाखिल करने का आदेश दे चुका है।

ईडी अगले चार दिनों के लिए कविता की हिरासत मांग सकती है। इसके अलावा कविता के वकील भी आज जमानत याचिका पर कोर्ट में अपनी दलीलें पेश करेंगे। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि केजरीवाल और कविता दोनों ही दिल्ली शराब घोटाला नीति के मुख्य मास्टरमाइंड हैं। उसी के तहत इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले में 100 करोड़ का चंदा लेकर साउथ ग्रुप के पक्ष में शराब नीति में बदलाव किया गया था।

कोर्ट की अनुमति से ईडी ने कविता को दो बार में कुल दस दिनों के लिए हिरासत में लिया और उनसे कई मुद्दों पर पूछताछ की। आपराधिक धन का उपयोग कैसे किया गया? कहाँ से कहाँ चले गये? इसमें मीका सरन की क्या भूमिका है? ईडी के अधिकारियों ने मुद्दों पर जवाब जानने की कोशिश की। जो फोन पहले ही जब्त किए जा चुके हैं उनसे भी अहम सबूत जुटाए गए हैं। इस मामले में ईडी ने हैदराबाद में कविता के रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली। कविता की बेटी अखिला और भतीजे मीका सरन के आवास का निरीक्षण किया गया। ईडी को शक है कि कविता का लेनदेन बेटी अखिला और भतीजे शरण के जरिए हुआ था।