टूट रहे विधायकों से बढ़ी कमलनाथ की टेंशन, बुलाई बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 19, 2020
kamalnath

भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस के विधायक लगातार पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं, जिसनें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को परेशान कर रखा है। इस परेशानी के बीच कमलनाथ ने आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के सभी विधायक इस बैठक में शामिल होंगे।

माना जा रहा है के विधायक दल की बैठक में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी। वहीं पीसीसी चीफ़ कमल नाथ विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इसके साथ ही विधायकों की नाराजगी पर भी उनसे बात करेंगे। बता दे कि विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक मौजूद रहेंगे।

दरअसल, कांग्रेस के एक-एक विधायक धीरे धीरे कर पार्टी से इस्तीफा देते हुए बाहर हो रहे हैं। वहीं प्रदेश में यह भी अटकलें तेज है कि कांग्रेस के 10 से 15 विधायक और पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। वहीं चर्चा ये भी तेज है कि बीजेपी प्रदेश में 35 सीटों पर उपचुनाव चाहती है जिसके लिए वह कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है।