बीजेपी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर बोले कमलनाथ, कहा – एमपी में हार स्वीकार कर चुकी है भाजपा

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 26, 2023

मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव के पहले दौर में, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में 39 नए नाम शामिल हैं, जिनमें कई सांसद और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस समिति) के चीफ कमलनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा के इस कदम से वही सत्य साबित हो गया है कि उनके दावे विकास के अधूरे हैं। उन्होंने बीजेपी को आंतरिक हार के बारे में भी याद दिलाया।

इस नई सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद रीती पाठक, गणेश सिंह, राकेश सिंह, और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं।

दो चरणों में सूची: बीजेपी ने पहले 17 अगस्त को भी 39 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी की थी, और अब इसका दूसरा चरण आया है।

जनता का विरोध: कमलनाथ ने ट्वीट किया, “भाजपा केवल एक बात ध्यान रखें। ये जनता है, ये सब जानती है। 18 साल के कुशासन का हिसाब तो जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर रहेगा। एमपी की जनता है तैयार, भाजपा पर पलटवार होगा।”