गुफा मंदिर में राम भक्त हनुमान एवं भगवान भैरव नाथ की शरण में पहुंचे कमलनाथ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 3, 2020

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज गुफा मंदिर में रामभक्त हनुमान जी की एवं भैरव नाथ मंदिर में भगवान भैरव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के रहवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। श्री हनुमान जी के साधक व भक्त कमलनाथ आज गुफा मंदिर पहुंचे और श्री हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की।

गुफा मंदिर में राम भक्त हनुमान एवं भगवान भैरव नाथ की शरण में पहुंचे कमलनाथ

गुफा मंदिर के पंडित श्री लेखराज शर्मा श्री सोमू शर्मा एवं श्री लोकेश शर्मा ने विधि वि‍धान से पूजा करवाई। श्री नाथ गुफा मंदिर के बाद इन्फेन्ट्री स्थित भगवान भैरव नाथ के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भैरव नाथ जी की भी पूजा अर्चना की। गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमा दास जी ने श्री नाथ को तिलक लगा कर आशीर्वाद दिया।

गुफा मंदिर में राम भक्त हनुमान एवं भगवान भैरव नाथ की शरण में पहुंचे कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद गुफा मंदिर के महंत स्वामी चन्द्रमा दास 1008 द्वारा का तिलक कर आशीर्वाद दिया गया। महंत जी ने श्री नाथ जी को शाल, श्रीफल भेंट किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा एवं पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा उपस्थित थे।