कमलनाथ सरकार के गिरने को हुआ एक साल कम्पलीट, CM हाउस में हुई लंचपार्टी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 20, 2021

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक ओर कमलनाथ सरकार के CM पद त्यागने को 1 साल हो गया है, जिसे लेकर कांग्रेस सम्मान दिवस के रूप में मनाया है और दूसरी और बीजेपी में कमलनाथ सरकार के गिरने के इस मौके पर आज सीएम हाउस भोपाल में एक लंच पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमे बीजेपी के कई नेताओ के साथ प्रदेश CM शिवराज और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे है।

आज रखे गए इस लंच पार्टी के आयोजन में बीजेपी के मंत्रियो के साथ सिंधिया के समर्थको को भी बुलाया गया था, लेकिन इस पूरी लंच पार्टी के आस पास से सभी मिडिया को दूर रखा गया है और इस लंच पार्टी में CM ने मंत्री और विधायकों को भी संबोधित किया है।

आज की इस लंच पार्टी में सांसद सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कहां कि एक तब की सरकार थी और एक अब की सरकार है, पहले मंत्रियों के लिए कहा जाता था चलो चलो, मिलने का वक़्त नहीं मिलता था, अब की सरकार में समय ही समय है।

और लेकर CM शिवराज ने भी कहां कि ” सरकार में मंत्रियों विधायकों के लिए समय की कोई कमी नहीं है, किसी भी मंत्री या विधायक के लिए विकास कामों में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी, अब सबको मिलकर प्रदेश को आगे लेकर जाना है।”