काबुल: बिगड़ते हालातों के बीच US एंबेसी का बयान, अमेरिकी नागरिकों को दिए निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 21, 2021

नई दिल्ली। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान छोड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं पिछले कई दिनों से राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ बनी हुई है। इसी कड़ी में अब काबुल स्थित अमेरिकी एंबेसी ने शनिवार को अपने नागरिकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक काबुल एयरपोर्ट की तरफ यात्रा करने से बचें। उन्हें एयरपोर्ट के फाटकों से बचने और दूर रहने की सलाह दे जाती है।

एंबेसी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया कि जब तक अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि से व्यक्तिगत तौर पर कोई निर्देश नहीं मिलते तब तक एयरपोर्ट पर न आए। साथ ही यह भी बताया गया कि यह सारे कदम काबुल हवाई अड्डे के गेट्स के बाहर संभावित सुरक्षा खतरों के कारण उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही एंबेसी की तरफ से यह भी कहा गया है कि जो अमेरिकी नागरिक अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने अभी तक प्रत्यावर्तन फॉर्म नहीं भरा है वह जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें। उन्होने कहा कि जो लोग अप्रवासी वीजा का इंतजार कर रहे हैं और वे यहां से जाना चाहते हैं वे भी इस फॉर्म को पूरा करें।

इसके साथ ही अमेरिकी एंबेसी ने किसी भी नागरिक को फ्लाइट्स की उड़ान के बारे में सूचना लेने के लिए काबुल में अमेरिकी दूतावास में कॉल नहीं करने को कहा है। निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि यह प्रत्यावर्तन फॉर्म ही फ्लाइट्स के बारे में कम्युनिकेट करने का एकमात्र तरीका है। साथ ही एंबेसी ने अपने निर्देश में कहा कि भविष्य में सुरक्षा स्थित में बदलाव आने पर हम पंजीकृत अमेरिकी नागरिक से संपर्क करेंगे। दूतावास की तरफ से नागरिकों को सतर्क रहने के साथ साथ कुछ अतिरिक्त निर्देश भी दिए गए।