उज्जैन: शाही सवारी में सिंधिया के साथ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 18, 2020
jyotiraditya scindia

 

उज्जैन: भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को पहली बार इंदौर-उज्जैन के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वह उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद जैसे ही रामघाट पहुंचे एक हादसा हो गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

उज्जैन: शाही सवारी में सिंधिया के साथ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे

सिंधिया महाकाल की शाही सवारी का पूजन करने उज्जैन के रामघाट जा रहे थे। इस दौरान उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस धक्का-मुक्की में घाट के पास सीमेंट की रेलिंग गिर गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।

दरअसल, सोमवार को शाही सवारी में उज्जैन के राजा महाकाल नगर भ्रमण पर निकले थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया हर साल शाही सवारी में शामिल होते हैं, क्योंकि महाकाल मंदिर से सिंधिया परिवार का काफी पुराना संबंध है। सोमवार को भी वह इस शाही सवारी का हिस्सा बने।

ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलने इंदौर स्थित उनके आवास भी गए थे। गौरतलब है कि सिंधिया ने मार्च में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया है। हाल के दिनों में उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा था। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ, वह (कमलनाथ) कह रहे हैं, उन्होंने (पूर्व पीएम राजीव गांधी) बाबरी मस्जिद का ताला खोला जबकि दूसरी तरफ शशि थरूर कहते हैं कि उन्होंने ताला नहीं खोला। कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं।