J&K: श्रीनगर में आतंकी हमला, गोलीबारी में पुलिस अधिकारी घायल

Akanksha
Published:

श्रीनगर। श्रीनगर के खानयार इलाके में आज यानी रविवार को एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों में से एक ने बताया कि, ‘करीब एक बजकर 35 मिनट के आसपास आतंकवादियों ने खानयार में एक पुलिस नाका पार्टी पर गोलीबारी की, जिसमें खानयार पुलिस थाने के परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) उप निरीक्षक अर्शद अहमद घायल हो गए।’

ALSO READ: MP News: पन्ना में 21 सितंबर को होगी हीरों की बड़ी नीलामी, इतने कैरेट के होंगे डायमंड

साथ ही अधिकारियों ने बताया कि घायल अधिकारी को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।