J&K: पुंछ में 7 दिनों से हो रही लगातार गोलीबारी, अब तक 9 जवान शहीद

Mohit
Published on:

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में बीते कुछ दिनों से लगातार एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. जानकारी के अनुसार, अब तक करीब चार जवान शहीद हो चुके हैं. घायल हुए दो राइफलमैन भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस बात की जानकारी जम्मू रक्षा विभाग के अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है.

जानकारी के अनुसार, दोनों जवानों के पार्थिक शवों को वापस लाने के लिए सेना सावधानी से आगे बढ़ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि जंगली इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी ने काम को और मुश्किल बना दिया है और वे सुरक्षाबलों पर गोलीबारी भी कर चुके हैं. गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीछ मुठभेड़ हुई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुंछ इलाके में मुठभेड़ सोमवार से ही जारी है. इस दौरान गुरुवार को दो जवान शहीद हो गए थे. हालिया घटना के बाद अब इस हफ्ते जान गंवाने वाले सैनिकों की संख्या 9 पर पहुंच गई है. इनमें दो जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर भी शामिल हैं.