कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर, जीतू पटवारी का बड़ा बयान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 19, 2024

Kamalnath Politics : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इन अटकलों ने कांग्रेस के लिए चिंता पैदा कर दी है, खासकर जब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं।



बता दें कि, कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल होने की आशंका को लेकर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद से ही कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई है, लेकिन कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़ने या बीजेपी में शामिल होने को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

इन ख़बरों को कांग्रेस नेताओं ने खारिज किया है। कमलनाथ के करीबी नेताओं का कहना है कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे। वहीं इन सबके बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं, वे भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा।

फ़िलहाल कमलनाथ की तरफ से कोई बयान नहीं आया कि वे कांग्रेस में रहेंगे या भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि उन्होंने सुबह दिल्ली में अपने आवास से निकलते वक्त मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा था, ‘अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्होंने करीबी नेताओं के साथ बैठक की।

वहीं , इस बैठक के बाद मनोज मालवे ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस को दिया है, पूरा जीवन बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है तो वो कांग्रेस कैसे त्याग सकते हैं। जब कमलनाथ नहीं जाएंगे तो नकुलनाथ कैसे जा सकते हैं?