जसप्रीत बुमराह बने नंबर-1 टेस्ट बॉलर, अश्विन को हुआ 12 पॉइंट्स का नुकसान, टॉप-10 बैटर्स में एकमात्र भारतीय

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 7, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी से जसप्रीत बुमराह ने ICC की टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज का पायदान अपने नाम किया। उन्होंने अभी तक खेले दो मुकाबलों में 15 विकेट अपने नाम किए है। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी कर कुल 9 विकेट अपने नाम किये थे। जिसके चलते दूसरे मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इस शानदार परफॉरमेंस से उन्होंने नंबर 1 पायदान हासिल किया है।

हालाँकि, दूसरी तरफ भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इसी लिस्ट में दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा हैं। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रहने वाले पहले भारतीय बन चुके है।

ICC की ऑलराउंडर्स की सूचि में टॉप-5 टेस्ट ऑलराउंडर्स में अब 3 भारतीय है। पहले पायदान पर जडेजा, दूसरे पर आश्विन और अच्छी बैटिंग के कारण अक्षर पटेल पहुंचे पांचवे पायदान पर। वहीं ICC टॉप-10 बैटर्स में सिर्फ विराट कोहली का नाम है। इसके साथ जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जसप्रीत बुमराह का कारनामा:

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपने 150 विकेट पूरे किए है। इसके साथ ही वह 150+ विकेट लेने वालों की सूचि में बेस्ट एवरेज के मामलें में दूसरे नंबर पर आ गए है। उनका एवरेज 20.28 रहा है। इस सूचि में पहले नंबर पर इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स है। जिनकी एवरेज 16.43 की है। इसके साथ ही बुमराह ने सबसे कम गेंद लेते हुए फास्टेस्ट​​​​ 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय बन गए है।