बाइक पेट्रोल में पुलिस की सघन चेकिंग, मिले कई असामाजिक तत्व

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 14, 2021

इंदौर। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर आज इंदौर के महू नाके के थाने की पुलिस ने एक्शन लिया। आपको बता दें कि, थाना महू के बल के साथ मोटरसाइकल भ्रमण और असमाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन मे शाम को रवाना होकर मय बल के महू क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान संदिग्ध क्षेत्रो का भ्रमण करते पत्ति बाजार की गली मे पहुचे।

ALSO READ: उपभोक्ता आयोग द्वारा फरियादी को दिलाया न्याय

जहा 1.साहिल पिता मोहम्मद मोहसिन उम्र 18 साल निवासी 1317 पत्ती बाजार महू व दो बाल अपचारी बालको को मादक पदार्थ का सेवन करते पाया गया सभी पर एन.डी.पी.एस का अपराध पंजीबद्द किया गया। इसके बाद भ्रमण करते सांई मंदिर पहुचे जहा एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकल को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दिखा। जो अपने पल्सर मोटरसाइकल मे फटाके फोड रहा था जिसे फोर्स की मदद से पकडा तथा नाम पूछते आय़ुष पिता गौरीशंकर यादव उम्र 19 साल सुतारखेडी महू इंदौर का बताया। जिससे मोटरसाइकल को मौके पर जप्त किया गया। साथ ही इसके विरुद्ध धारा 279 भादवि का अपराध पंजीबद्द किया गया।