विश्राम घाटों की व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल पूर्व महापौर अलोक शर्मा जुटे हैं. इसी बीच लकड़ी लेकर भदभदा विश्राम घाट में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल पूर्व महापौर आलोक शर्मा पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, लगातार विश्राम घाट में अव्यवस्था की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद मैदान में आलोक शर्मा उतरे।
-- Advertisement --