इंदौर : रक्षाबंधन पर सिटी बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी महिलाएं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की घोषणा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 10, 2022

इंदौर (Indore) नगर निगम के नवनियुक्त महापौर और एआईसीटीएसएल (AICTSL) बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर शहर में संचालित बसों में महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मुफ्त सफर की घोषणा की है। घोषणा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया की, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दिनांक 11 अगस्त, गुरूवार को शहर में संचालित की जा रही 416 सिटी बसों, 56 आई बसों (बीआरटीएस) एवं 40 इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर पाएंगी। गौरतलब है कि अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर के द्वारा शहर में बस सेवाएं संचालित की जाती हैं।

इंदौर : रक्षाबंधन पर सिटी बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी महिलाएं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की घोषणा

Also Read-बिहार : 8 वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने छुए पैर

ज्योतिषविदों ने दूर किया भद्रा का भ्रम

ज्योतिष के विद्वानों के द्वारा पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया होने की जानकारी पूर्व में दी गई थी, जिसकी वजह से राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर देश की जनता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 12 अगस्त को कई लोगों के द्वारा राखी मनाए जाने के चर्चे भी चल रहे हैं।रक्षाबंधन पर भद्रा का साया होने से पैदा हुए असमंजस को ज्योतिषविदों के द्वारा दूर किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल पूर्णिमा के दिन भद्रा का साया अवश्य है, परन्तु पाताल में होने की वजह से भद्रा का साया अप्रभावी रहेगा, जिससे कल 11 अगस्त को ही राखी मनाई जा सकेगी। कल 11 अगस्त रक्षाबंधन पर दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। उसके बाद दोपहर 02 बजकर 39 मिनट से लेकर 03 बजकर 32 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा। आखिर में शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 20 मिनट तक अमृत काल रहेगा। ज्योतिष के विद्वानों के अनुसार इन सभी मुहूर्तों में राखी बाँधी जा सकती है।

इंदौर : रक्षाबंधन पर सिटी बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी महिलाएं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की घोषणा

Also Read-उत्तर प्रदेश : मथुरा-वृन्दावन में यमुना नदी में चलेगा जहाज, आगरा तक वाटर-वे बनाने का हुआ ऐलान