Indore: विधायक एवं mic सदस्य का अनोखा प्रयास, मुख्यमंत्री गरीब योजनाओं पर गाए गाने

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 19, 2022

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भर जनसेवा अभियान चलाये गए. इसके तहत इंदौर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में केंद्र व प्रदेश की गरीबों की जनकल्याणकारी योजनाओ के रथ को हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं महापौर परिसर सदस्य मनीष शर्मा मामा एवं गायकर राजू शर्मा के साथ योजनाओं पर आधारित गाने गायें।

Indore: विधायक एवं mic सदस्य का अनोखा प्रयास, मुख्यमंत्री गरीब योजनाओं पर गाए गाने

Also Read: MP News : अशोकनगर में जुए और सट्टे की मिल रही थी शिकायत, SP ने दिया कार्यवाही के आंकड़ों के साथ जवाब, हो रही है तारीफ

महापौर परिषद सदस्य मनीष मामा ने गाने के माध्यम से हर जोन वार्ड गली मोहल्ले बस्ती में गाने के माध्यम से जनता को योजनाओं की जानकारी को समझायी। यह अभियान 31 अक्टूबर तक पूरे इन्दौर में प्रत्येक बस्ती मोहल्ले गली वार्ड में रथ जनता को योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।