Indore: पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने गई थी महिला, लवर ने ही उतारा मौत के घाट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 26, 2021
Indore News

इंदौर- भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मृतक महिला का नाम वैजयंती उर्फ संगीता है। महिला अपने पति बबलू के साथ पिछले 5 वर्षों से इंदौर में आरटीओ रोड के पीछे झोपड़पट्टी में रहकर मजदूरी करती थी। महिला की सुपरवाइजर विनोद से दोस्ती थी। करीब 1 माह पूर्व महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी विनोद के साथ रहने लगी थी ओर विवाद के बाद फिर वापस अपने पति के पास वापस आ गई थी।

ALSO READ: सुभाष मार्ग चौड़ीकरण में जीपीएस सर्वे पूरा, अब जल्द ही टूटने वाले हैं मकान

आज महिला पालदा बाजार सब्जी लेने के लिए अपनी छोटी बेटी शिवानी के साथ आई थी उसी समय रास्ते में मृतिका का प्रेमी विनोद मिला जिससे कुछ कहासुनी होने पर उसने चाकू से वार कर दिया। महिला को एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई । मामले में पुलिस प्रेमी विनोद की तलाश में जुटी है।