Indore: सिका स्कूल 78 ने सेक्रेड हार्ट की टीम को हराया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 18, 2022

इंदौर। सिका क्रिकेट प्रीमियर लीग के अंतर्गत मंगलवार को गर्ल्स क्रिकेटरों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सिका कॉलेज निपानिया के खेल मैदान पर सेक्रेड हार्ट और सिका-78 स्कूल की खिलाड़ियों के बीच मैच में सिका-78 ने मैच जीत लिया। सेक्रेड हार्ट स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 8 ओवर में 36 रन बनाए। जवाब में सिका-78 स्कूल की टीम ने बिना कोई विकेट खोए ही 5 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच से पहले सिका कॉलेज की प्राचार्य तरनजीत सूद और सिका स्कूल निपानिया के प्राचार्य डॉक्टर जी एस पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मैच में अंपायरिंग मंजुषा कौशल और वर्षा गुर्जर द्वारा की गई।

Indore: सिका स्कूल 78 ने सेक्रेड हार्ट की टीम को हराया