Indore: शिखा और चिराग को CM ने किया दुलार, कोविड में थे खोए मां-बाप

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 26, 2021

इंदौर। कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण के दूसरे दिन सीएम शिवराज इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिखा और चिराग को गले लगाकर दुलार किया। दरअसल, इंदौर में जानकी नगर में रहने वाले शिखा ओर चिराग़ ठाकुर ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान अपने माता पिता को खो दिया। वहीं आज दोनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच पर बुलाया।

Also Read: कमलनाथ ने दागे CM शिवराज और PM पर सवाल, किसानों की कर्जमाफी का उठाया मुद्दा

इस दौरान शिखा ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे लिए जिस तरह चिंता की है उससे हमारा दुख कुछ कम हुआ है वही भविष्य भी सुरक्षित नज़र आया है। इंदौर में जानकी नगर में रहने वाले शिखा ओर चिराग़ ठाकुर को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच पर दुलार किया।