जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अभी नाईट Safari का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर के प्रतिनिधि आंजना वन विभाग के APCCF अन्ना गिरी DFO नरेंद्र पंडवा जयवीर सिंह तोमर एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि नाइट Safari इंदौर में पर्यटन के लिए एक नया आकर्षण है उन्होंने वन मंत्री कुंवर विजय शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत 30 जून को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप उन्होंने नाईट Safari को प्रारंभ करा दिया है। सिलावट ने कहा कि रालामंडल उनके लिए विशेष महत्व रखता है। जब वे सन् 1984 में वन विभाग के अंतर्गत संसदीय सचिव थे तब प्रयास करके इस अभ्यारण को अधिसूचित कराया था।
इंदौर न्यूज़देश

Indore: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू हुई रालामंडल में नाइट सफारी

By Akanksha JainPublished On: August 15, 2021
