Indore News: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में “विश्व कैंसर दिवस” के अवसर पर वर्कशॉप का आयोजन

Akanksha
Published on:

इंदौर : इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा मालवांचल विश्वविध्यालय, इंदौर के अंतर्गत “विश्व कैंसर दिवस” के अवसर पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया | वर्कशॉप का आयोजन श्री सुरेश सिंह भदोरिया (अध्यक्ष, इंडेक्स ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स) के मार्गदशन मे किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस. जी. सोलोमन, प्राचार्या इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज, इंदौर द्वारा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जी.एस. पटेल, डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ने कैंसर के मेनेजमेंट के बारे मे बताया । कार्यक्रम के प्रतिष्ठित अतिथि डॉ. राम गुलाम राज़दान, प्रो वाइस-चान्सलर, मालवांचल विश्वविध्यालय ने कैंसर के मरीजो की पेलिएटिव केयर के संबंध मे जानकारी दी । प्राचार्या, डॉ एस. जी. सोल्रोमन ने कैंसर के मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक दुष्प्रभाव एवं उसके उपचार के बारे मे अपनी जानकारी साझा की | इसके बाद डॉ अनु वी कुमार, एचओडी, गायनिक विभाग, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ने कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी । डॉ रीना ठाकुर, प्रोफेसर, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ने कैंसर से जुड़े भ्रम एवं आंतियों के बारे मे अपने अनुभव सांझा किए | इसी अवसर के उपलक्ष्य मे कॉलेज में पोस्टर कांपीटिशन का आयोजन किया गया जिसमे बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओ ने भाग लिया | अंत मे उत्तम पोस्टर्स को पुरुष्कृत किया गया ।

“सुश्री डॉली सांवनेर, ट्यूटर, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज, इंदौर द्वारा वर्कशॉप के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया ।