Indore News: नगर निगम में कल फिर होगी खड़ी लक्ष्मी की पूजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 4, 2021

Indore: नगर निगम के लेखा विभाग में पिछले 4 वर्षों से दीपावली के मौके पर खड़ी लक्ष्मी की पूजा हो रही है। जबकि इसके पूर्व तक यहां बैठी लक्ष्मी जी की ही पूजा होती थी। लेकिन लेखा विभाग के अधिकारियों ने यहां पूजा किए जाने वाले लक्ष्मी जी के चित्र को ही बदल दिया। माना जाता है कि खड़ी लक्ष्मी की पूजा करने से लक्ष्मी जी का ठहराव नहीं होता है और जिन संस्थानों में खड़ी लक्ष्मी की पूजा होती है वहां की आर्थिक स्थिति कभी भी मजबूत नहीं होती है। नगर निगम इसका उदाहरण है। पिछले लगभग 4 वर्षों से ही नगर निगम की आर्थिक स्थिति काफी खस्ताहाल है।

नगर निगम को हर माह वेतन बॉटने के लिए भी संपत्ति कर जलकर विभागों पर निर्भर रहना पड़ता है। लगभग 4 वर्षों से ही ठेकेदारों का पूरा पेमेंट तक नहीं कर पा रहा है। महापौर मालिनी गौड़ ने भी इस बात पर संज्ञान लिया था और अपर आयुक्त लेखा विभाग वीरभद्र शर्मा को भविष्य में बैठी हुई लक्ष्मी की पूजा कराने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद उनकी परिषद का कार्यकाल ही समाप्त हो गया। कुछ एमआईसी सदस्यों ने भी खड़ी लक्ष्मी की पूजा किए जाने के मामले में आपत्ति ली थी। बताया जाता है कि अपर आयुक्त लेखा विभाग इस इस बात से कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं की खड़ी लक्ष्मी की पूजा की जाए या बैठी हुई लक्ष्मी की पूजा की जाए। कल फिर नगर निगम के लेखा विभाग में खड़ी लक्ष्मी की पूजा की जाने वाली है वैसे भी नगर निगम का लेखा विभाग वित्तीय संकटों के साथ ही अन्य कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है।