Indore News: कल आयोजित होगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 24, 2021

इंदौर 24 अक्टूबर, 2021
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ओम प्रकाश आनंद ने बताया है किराज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन 16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में इंदौर जिले में 25 अक्टूबर 2021 को ग्रामीण हाट बाज़ार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में सभी शासकीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, स्व सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज इत्यादि योजनाओं का ऋण स्वीकृत / वितरण किया जायेगा।

इसके साथ ही वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जन धन खाता का लाभ सभी बैंको के द्वारा हितग्राहियों को दिया जायेगा। इसी कैंप में प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री पथ विक्रेता के लाभकारियों को ऋण वितरित किया जायेगा। उक्त सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु इच्छुक हितग्राही अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इस कैंप में विभिन्न बैंको के उच्च अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहभागिता करेंगे। इस कैंप में स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पाद को प्रदर्शित किया जायेगा तथा स्व सहायता समूह को सभी बैंकों के द्वारा ऋण वितरित किया जायेगा ।