दिनांक 26 सितम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया व मौसबी बीमारियों के बचाव के लिये पेम्पलेट व अलाउसमेंट के माध्यम से नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है।
ALSO READ: समय से पहले पिछड़ा वर्ग की आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट शासन को देगा आयोग
![Indore News: मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए कु्रड आयॅल का छिडकाव 4 Dengues](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/Dengues.jpg)
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम व एनजीओ के प्रतिनिधियो द्वारा रहवासियो को घर-घर जाकर समझाईश दी एवं डोर टू डोर कचरा संग्र्रहण वाहनो के साथ रहकर डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसबी बीमारियो के रोकथाम व बचाव हेतु पेम्पलेट बांटे गये और समझाईश दि गई कि अपने घर के आस-पास कही भी पानी जमा न होने दे अपने घर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरण, गमले, टायर, कूलर में जल का जमा ना होने दे, क्यांेकि जल जमाव के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां पनपती है, इसके लिये निगम द्वारा जल जमाव क्षेत्रो में कु्रुड ऑयल का छिडकाव किया गया।
निगम द्वारा शहर में डेंगू मलेरिया के रोकथाम हेतु क्रूड ऑयल लावा नाशक का छिड़काव एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु फागिंग जारी जिसके तहत आज राजवाड़ा मार्केट, नंदलालपुरा सब्जी मंडी, रेशम गली, नार्थ हरसिद्धि, मोती तबेला, समर पार्क, बजरंग नगर काकड़, गुरु नगर, कर्बला मैदान, लाल गली, कोहली मोहल्ला, कुमार मोहल्ला, परदेसी पुरा, नंदा नगर, खजराना, बापू गांधी नगर, स्कीम नंबर 54, विजय नगर, स्कीम नंबर 78, अनुराग नगर, पटेल नगर, जीजा बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, न्यू देवास रोड, स्कीम नंबर 78, विकास नगर, एरोड्रम पुलिस स्टेशन, जूना रिसाला, अशोक नगर, ओम विहार, पलर नगर, पवनपुरी कॉलोनी आजाद नगर जूना रिसाला, मल्हार पलटन, जबरन कॉलोनी, जूना रिसाला, भंवर कुवा, गाड़ी अड्डा, वासुदेव नगर, मरी माता चौराहा एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम में बचाव हेतु सघन अभियान चलाकर क्रूड ऑयल लारवा नाशक दवाई का छिड़काव किया गया एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु फागिंग किया गया।