Indore News: सांसद लालवानी ने कराया वैक्सीन टीकाकरण फ़ोटोशूट, वीडियो हुआ वायरल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 15, 2021

इंदौर: प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर शहर के सांसद शंकर लालवानी आये दिन अपने बेहतरीन कार्यों के लिए चर्चाओं में बने रहते है, लेकिन इस बार उन्हें एक फ़ोटोशूट को लेकर घेरा जा रहा है, दरसल आज यानि कि सोमवार को शहर के सांसद लालवानी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सांसद लालवानी को एक नर्स वैक्सीन का इंजेक्शन केवल टच करके हटा देती है, जिसे वीडियो में काफी हाईलाइट किया जा रहा है। सांसद लालवानी ने शनिवार को रानी सती गेट कॉलोनी स्थित निजी हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लगवाया था।

देश में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण जारी है, इस दौरान शहर में एक कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर सांसद शंकर लालवानी भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे लेकिन इस दौरान रिकॉर्ड हुए वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि सांसद लालवानी ने वैक्सीन के टीकाकरण के लिए केवल फोटोशूट कराया है। वायरल हुए इस वीडियो में एक नर्स सांसद के कंधे के पास इंजेक्शन टच कर रही है, वह बिना डोज दिए इंजेक्शन हटा लेती है। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करने लगे हैं।

बता दें कि शहर के सांसद लालवानी के इस वीडियो में वैक्सीन लगवाने के नाटक को लेकर लोग कई सवाल पूछ रहे है, उनका कहना है कि क्या सांसद ने कोरोना वैक्सीन लेने का दिखावा किया था। इसके जवाब में सांसद लालवानी का कहना है कि “वैक्सीन तो वह पहले ही लगवा चुके थे। यह सिर्फ फोटो सेशन था।

वीडियो को लेकर उठे सवालों पर सांसद ने दिया ये जवाब-
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर उनका कहना है कि -‘मैंने पहले वैक्सीनेशन करवा लिया था। वैक्सीनेशन के बाद अस्पताल का स्टाफ आ गया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ एक फोटो हो जाए। इसके बाद फिर फोटो खिंचवाने के लिए नर्स ने इंजेक्शन को टच किया था। ऐसा कई बार हो जाता है जब लोग कहते हैं कि आपके साथ फोटो खिंचवाना है।’