Indore News: बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठग रहा गिरोह, नकली ऑफर लेटर का सच

Rishabh
Published on:

कोरोना के बाद देश में बेरोजगार युवाओ की संख्या काफी बढ़ गयी है, जिसके बाद कई ऐसे मामले सामने आये है जहा झूठ बोलकर युवाओ से पैसो की ठगी की जा रही है, उन्हें झूठे दावे किये जा रहे है और अच्छी नौकरी के चक्कर में युवा इनके झांसे में फास जाते है। ऐसा ही एक मामला इंदौर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का सामने आया है जहा एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर युवाओ को ठगा गया है। जिसके बाद इस तरह के बढ़ते मामलो को देख इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आये नौकरी के लिए वे केवल अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करें। साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने अधिकृत टि्वटर हैंडल पर इस सबंध में अपील भी जारी की है।

दरअसल इस मामले की खबर एयरपोर्ट प्रबंधन को जब हुयी कुछ दिन पहले तब एक युवक एयरपोर्ट पर पहुंचा था और खुद के पास एएआइ का ऑफर लेटर दिखाते हुए ज्वाइंनिग करने की मांग क्र रह था जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने उसे बताया था कि यह आफर लेटर फर्जी है और उसके साथ ठगी हुई है। जिसके बाद पता चला है कि इससे पहले भी कई युवा इस ठगी का शिकार हुए है। जिसमे मुख्यतः युवकों को इंडिगो एयरलांइस में नौकरी देने के नाम पर ठगी की घटना सामने आ चुकी है।

इस ठगी के पीछे एक दो लोग नहीं बल्कि पूरा गिरोह है जो इस तरह बेरोजगार युवको के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है। इस साजिश में सबसे पहले आपसे आवेदन करवाया जाता है, उसके बाद उनसे फॉर्म, ज्वाइनिंग और ट्रैनिंग फीस के नाम पर हजारों रूपये ले लिए जाते है। और इन सब के बाद एक असली दिखने वाला ऑफर लेटर उनके मेल आईडी पर भेजा जाता है।लेकिन जब आवेदक जब एयरपोर्ट पर पहुंचते है, तो उन्हें पता चलता है कि उनके साथ ठगी हो गई है।