एलोपैथिक जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन(जुडा) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. इस हड़ताल में डॉक्टर्स के अभाव से आ रही मरीजों को परेशानी में शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय इंदौर से आयुर्वेद डॉक्टर्स ने मोर्चा संभाला और शनिवार से महाराजा यशवंतराव अस्पताल इंदौर में Mucor Mycosis के भर्ती मरीजों को लगातार अपनी सेवाए दे रहे है.
