Indore News : इंदौर सहित जिले के 8 नगरीय निकायों और पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 8, 2021

इंदौर : नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची जनवरी 2021 की स्थिति में निर्धारित केन्द्रों पर आज 8 फरवरी 2021 को प्रकाशित कर दी गई हैं। यह मतदाता सूची इंदौर नगर निगम सहित जिले की आठों नगर परिषदों और चारों जनपद पंचायतों को प्रकाशित की गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया है कि प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने की कार्यवही 15 फरवरी तक की जाएगी। दावे-आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी नगरीय निकायों में वार्ड-वार और पंचायत में संबंधित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय और संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध हैं।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपना नाम अवलोकन के लिए प्राधिकृत कर्मचारी (बी.एल.ओ.) से सम्पर्क किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जो जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो गये हैं, वे केन्द्र पर जाकर निर्धारित फार्म भरकर जमा करा दें। पिछली बार जो लोग अपना नाम नहीं जुड़वा पाये वे भी आवेदन कर सकते हैं। नाम एवं पता आदि में संशोधन भी करा सकते हैं।