Indore News: संभागायुक्त शर्मा ने किया परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन

Akanksha
Published:
Indore News: संभागायुक्त शर्मा ने किया परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन

इंदौर 24 जुलाई 2021
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिये परीक्षा की पारदर्शीता तथा सुव्यवस्थित रूप से संचालन आदि गतिविधियों का जायजा लेने के लिये जीएसआईटीएस कॉलेज, होल्कर कॉलेज तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल जाकर परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

Indore News: संभागायुक्त शर्मा ने किया परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन

संभागायुक्त डॉ.शर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिये इंदौर जिले में 101 परीक्षा केन्द्रों पर आज परीक्षा सम्पन्न हुई । इन परीक्षा केन्द्रों में लगभग 38 हजार आवेदकों ने परीक्षा दी है। संभाग में परीक्षा के दौरान समस्त मुख्यालयों पर कोविड-19 संक्रमित अभ्यर्थियों हेतु पृथक से परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गई थी, जिसमें समस्त कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराया गया। परीक्षार्थियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मॉस्क लगाकर परीक्षा दी गयी हैं। एक भी परीक्षार्थी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगभग नगण्य आ रही है। परीक्षा दो सत्रों में सम्पन्न हुई। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक था।