Indore News: RPF जवानों की बहादुरी, महिला को मौत के मुंह से निकाला

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, इंदौर रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला मौत के मुंह से वापस आ गई। चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया। वह नीचे गिर गई। वहां मौजूद यात्रियों और आरपीएफ के जवानों ने दौड़कर महिला को बाहर निकाल लिया। घटना का CCTV भी सामने आया है। यह घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है।

वहीं आरपीएफ थाना प्रभारी हर्ष चौहान ने बताया, सोनाली, उसके पति वर्षित और 6 साल के बेटे के साथ इंदौर से उदयपुर जा रही थी। उनका रिजर्वेशन S-10 में था। तय समय पर इंदौर-उदयपुर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी। तय समय पर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, लेकिन सोनाली को आने में थोड़ी देर हो गई, इतने में ट्रेन चल दी। चलती ट्रेन में वर्षित सामान समेत एस-8 में चढ़ गया।

वहीं, सोनाली ने बच्चे को भी चढ़ा दिया। इतने में ट्रेन ने भी स्पीड पकड़ ली। वह पीछे वाले गेट से चढ़ने की कोशिश करने लगी। इतने में उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई। ट्रेन के नीचे आने से पहले वहां मौजूद आरपीएफ के जवान और अन्य यात्रियों ने तुरंत उसे सुरक्षित निकाल लिया। साथ ही, ट्रेन भी रुकवाई। हालांकि वह घायल हो गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।