बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने में 32 वर्षो से लगातार कार्य कर रहे इन्दौर के महेंद्र पाठक व देवेन्द्र कुमार पाठक ने अब तक 1965 बाल विवाह रोक कर किया गोल्डनबुक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया अपना नाम। इनमें 9 एफआईआर भी शामिल हैं।कलेक्टर आशीष सिंह व महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी राम निवास बुधोलिया की उपस्थिति में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के चैअर मैंन मनीष विश्नोई ने नेहरु स्टेडियम में यह रिकॉर्ड दिया।
scroll trendingtrendingइंदौर न्यूज़देशमध्य प्रदेश

इन्दौर ने बनाया कुप्रथा निवारण में रिकॉर्ड, अब देश में ही नही विश्व में भी इन्दौर नं 1

By Shivani RathorePublished On: March 7, 2024
