इंदौर: जलभराव के बीच जेसीबी पर निकले पूर्व पार्षद, बनवाया जल निकासी का रास्ता

Akanksha
Published on:

 

इंदौर: शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया है। कई बस्तियों में तो घरों में पानी घुस गया है, जिससे रहवासी परेशान हो रहे है। विंध्याचल नगर के घरों में पांच फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों को बहुत समस्या हुई। रहवासियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू ने रजनीश कसेरा के साथ वहां पर मोर्चा संभाला।

deepak jain

पूर्व पार्षद और अधिकारी दोनों ने जेसीबी पर बैठकर इलाके का दौरा किया और जल निकासी की व्यवस्था की। वार्ड 6 की रामनगर, इंदिरा नगर बस्ती में पानी भर जाने के कारण काफी समस्या हुई।

deepak jain

आज सुबह ही वार्ड 6 में सबसे पहले सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र एवं निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने पहुंचकर पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू के साथ जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया। वार्ड 6 में पूरी तरह जलमग्न हो चुके ईट भट्टे क्षेत्र से लोगो को निकालकर धर्मशाला में पहुंचाया गया और वहाँ पर उनके भोजन की व्यवस्था की।

deepak jain