तीसरी लहर से बाहर आ रहा Indore, लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

Akanksha
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर (Indore) अब तीसरी लहर (Third wave of covid) से बाहर आते हुए नजर आ रहा है। आपको बता दें कि, शहर (Indore) में लगातार दूसरे दिन नए पॉजिटिव मरीजों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा रही। साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी घटा जो की काफी राहत की खबर है। बता दें कि, 27 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में 1498 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10368 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8741 नेगेटिव है।

ALSO READ: RRB NTPC Protest: छात्रों का बढ़ रहा आक्रोश, कल बिहार बंद का ऐलान

साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 193947 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 118 है और आज 2 म्रत्यु हुई है। अब तक कुल 1418 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। साथ ही ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 17015 हो गई है। 2830 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 175514 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। जबलपुर में 650 और सागर में 102 पॉजिटिव मिले हैँ। जबलपुर में एक मौत भी रिपोर्ट की गई है। 24 घंटे में भोपाल में 2049, होशंगाबाद में 171, खंडवा में 73 नए संकमित मिले हैं।