Indore: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे 10 लाख

Akanksha
Published on:

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में कई लोगों ने अपने करीबियों को खोया है और कई बच्चों ने अपने माता-पिता को मरते हुए देखा है। जिसके चलते इन बच्चों के लिए भारत सरकार ने पीएम केयर फॉर चिल्डन योजना इंदौर में भी लागू की गई है। साथ ही महिला बाल विकास विभाग ने इसके लिए आवेदन पत्र बुलाए हैं। योजना में ऐसे बच्चों को लाभ मिलेगा, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से महामारी समाप्त होने तक अपने माता-पिता या जीवित माता या पिता (दोनों में से किसी एक का पूर्व में निधन हो चुका था व अन्य का 11 मार्च 2020 के बाद कोविड से निधन हो गया) को खो दिया हो।

ALSO READ: गणेश कैप मार्ट की गली के व्यापारियों ने पार्किंग को लेकर विरोध जताया

साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीएल पासी ने बताया कि, इसके लिए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पात्र रखा है। उक्त श्रेणी के बच्चों के कल्याण, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की देखभाल, शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए तथा 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन या कलेक्टोरेट स्थित विभाग में आकर आवेदन किया जा सकता है।