शिवराज सरकार से आगे निकली इंदौर की सेंट्रल लैब, अब महज 999 रु में कोरोना टेस्ट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2020

इंदौर : कोरोना महामारी से उपजी संकट की घड़ी में इंदौर की सैन्ट्रल लैब ने बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार से कोरोना टेस्ट की फीस को कम करने का ऐलान किया है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदेशित कोरोना टेस्ट की राशि 1200 रु है, जबकि सेंट्रल लैब ने महज 999 रु में कोविड टेस्ट करने का फैसला लिया है.

बता दें कि शहर की सेंट्रल लैब ने यह निर्णय पीएम मोदी के द्वारा कोरोना के विरुद्ध आंदोलन का आव्हान किये जाने के सिलसिले में लिया है. इसके तहत लैब के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अपना वेतन 25 प्रतिशत का परित्याग करने की बात भी कही गई है. सभी के सहयोग और निर्णय से सेन्ट्रल लैब 12 अक्टूबर, सोमवार से कोविड 19 टेस्ट की नई राशि लागू करेगी.

इंदौर में कोविड की स्थिति

वैश्विक महामारी कोरोना का शहर लगातार डटकर सामना कर रहा है. इंदौर में मरीजों का कुल आंकड़ा अब तक 28638 हो चुका है. इनमे से 24024 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं अब तक 628 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि इंदौर में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार से नीचे है.

शिवराज सरकार से आगे निकली इंदौर की सेंट्रल लैब, अब महज 999 रु में कोरोना टेस्ट