Indore: चूड़ीवाले से मारपीट के मामले का AAP ने किया विरोध

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 24, 2021

आम आदमी पार्टी ने आज आइजी को ज्ञापन सौंप कल गोविंद कॉलोनी में हुई मारपीट के मामले में त्वरित और सख्त कार्यवाही की मांग रखी। कल गोविन्द कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा एक चूडी बेचने वाले युवक की निर्ममता से पिटाई की गई। उस घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया, जिसने समुदाय विशेष की जनभावना को आहत किया। इसकी परिणिती कल एक उग्र भीड के एकत्रीकरण के रूप में हुई।

Indore: चूड़ीवाले से मारपीट के मामले का AAP ने किया विरोध

Indore: चूड़ीवाले से मारपीट के मामले का AAP ने किया विरोध

“आप” की अल्पसंख्यक विंग द्वारा वरिष्ठ नेता सईद अहमद के नेतृत्व में सौंपे इस ज्ञापन में कहा गया कि इन्दौर की कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। उनकी यह भी जिम्मेदारी है कि कानून हाथ में लेने वालो पर कडी कार्यवाही करें।
आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से यह मांग रखी कि बिना किसी राजनीतिक दबाव में आए पुलिस इस मामलें में दोषियों पर कडी कार्यवाही करें जिससे समाज में पुलिस प्रशासन पर पुनः भरोसा कायम हो। शहर में सोशल मीडिया पर लगातार तालिबान की आड लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने का प्रयत्न किया जा रहा है। इस प्रकार के मैसेजेस के स्रोत का पता लगाकर उनपर भी त्वरित कार्यवाही की जाए। उचित कार्यवाही न होने की दिशा में आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी।

कार्यक्रम में नजमा खान, रानू खान, मोईन खान, जुनैद खान, नदीम खान, अक्षय जैन, सुमित चावला, वलिद खान, इमरान खान, मनोज यादव, अमित यादव आदि सम्मिलित रहे।