Indore: ID दिखाने पर दिव्यांगों को बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2021

इंदौर, 10 अक्टू बर,2021
सभी तरह की बसों में दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी दिखाने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में किये गये प्रावधान के तहत समस्त बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं।

ALSO READ: अब व्हाट्सएप से मिल सकता है कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाये।