न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम हुई घोषित, शुभमन गिल बने कप्तान, 11 जनवरी को होगा पहला मैच

Author Picture
By Praveen ShuklaPublished On: January 3, 2026

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। चयनित टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे। गिल गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे और अब उनकी वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर को मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ही मैदान पर उतरने की अनुमति मिलेगी।

टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है। उनके साथ अर्शदीप सिंह प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। ऑलराउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है जबकि ईशान किशन को इस सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है वहीं मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 11 से 18 जनवरी तक खेली जाएगी। पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में दूसरा 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में होगा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टीम की जानकारी दी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 21 से 31 जनवरी तक खेली जाएगी।