MP Weather: कोहरे की चादर में लिपटा मध्य प्रदेश, दिन में भी बढ़ी ठिठुरन, 12 शहरों में तापमान 20 डिग्री से नीचे

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 4, 2026
mp weather

MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। बढ़ी हुई नमी के कारण शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया और दोपहर तक ठंड का असर बना रहा। प्रदेश के 12 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। दतिया और रीवा में पूरे दिन शीतल दिवस जैसी परिस्थितियां बनी रहीं। सुबह के समय ग्वालियर में अति घना कोहरा रहा, जबकि जबलपुर और इंदौर में घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हुई। वहीं भोपाल और नर्मदापुरम में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया।

विजिबिलिटी लगभग शून्य

शनिवार रात इंदौर में स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक रही। घने कोहरे के चलते दृश्यता लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़क पर चल रहे वाहन एक-दूसरे को नहीं देख पा रहे थे और यातायात की गति बेहद धीमी हो गई।

भोपाल में दिनभर छाया रहा घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा सर्दी के मौसम में प्रदेश में पहली बार कोहरे का इतना लंबा सिलसिला दर्ज किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में शनिवार को पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 2 से 3 दिनों तक मौसम की यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। इस दौरान कोहरे के साथ शीतलहर का प्रभाव भी बढ़ सकता है, जिससे रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा कोहरा

रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी और मैहर समेत प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का प्रभाव बना रहा।

कोहरे से रेल यातायात भी प्रभावित

कोहरे के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन की ओर आने वाली मालवा, सचखंड और शताब्दी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रतिदिन 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक की देरी से संचालित हो रही हैं। रविवार को भी ट्रेनों के विलंब से चलने की संभावना जताई जा रही है।