ऑनलाइन ठगी के खिलाफ यूपी सरकार सख्त, साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने को तैयार कमांडो टीम

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 4, 2026

साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के उद्देश्य से सरकार ने साइबर कमांडो की एक विशेष टीम गठित की है। इस टीम को एसपीजी और एनएसजी कमांडो की तर्ज पर देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी की रोकथाम के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जिस प्रकार एनएसजी और एसपीजी कमांडो अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च दक्षता रखते हैं, उसी तरह यह साइबर कमांडो टीम भी साइबर अपराध की रोकथाम में पूर्णतः प्रशिक्षित और सक्षम है।

साइबर कमांडो को अत्याधुनिक तकनीक और उन्नत टूल्स से सुसज्जित किया गया है, ताकि साइबर ठगों के नेटवर्क को प्रभावी ढंग से ध्वस्त किया जा सके। साइबर/सीआईडी के डीजी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में साइबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही अत्याधुनिक संसाधनों से लैस ‘साइबर कमांडो’ की विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें कुल 15 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

डिजिटल अपराधों पर सख्त प्रहार करेंगे साइबर कमांडो

ये साइबर कमांडो साइबर ठगी और डिजिटल अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के साथ-साथ नागरिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय डिजिटल वातावरण उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इनकी संरचना और प्रशिक्षण एसपीजी व एनएसजी कमांडो की तर्ज पर किया गया है। जिस प्रकार विशेष बल देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, उसी तरह साइबर कमांडो डिजिटल क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध सशक्त कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि 15 सदस्यीय साइबर कमांडो दल के गठन में देश के प्रतिष्ठित तकनीकी एवं सुरक्षा संस्थानों की विशेषज्ञ सेवाएं ली गई हैं। इन कर्मियों को आईआईटी कानपुर, नया रायपुर और मद्रास के साथ-साथ गुजरात स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू), गुजरात और नई दिल्ली में साइबर फॉरेंसिक, डिजिटल ट्रेसिंग तथा ऑनलाइन अपराधों की जांच से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।